
हाथरस 11 दिसंबर । शीतलहर और बढ़ती ठंड को देखते हुए शासन एवं जिलाधिकारी के निर्देश पर जिले में निराश्रित, असहाय और गरीब लोगों को राहत पहुंचाने के लिए व्यापक प्रबंध किए जा रहे हैं। आपदा विशेषज्ञ/प्रभारी अधिकारी (आपदा) ने बताया कि वर्तमान परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए कुल 5554 कम्बलों का वितरण किया जाएगा। इस संबंध में कंबल आपूर्तिकर्ताओं एवं फर्मों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं, ताकि तहसील स्तर पर कंबल वितरण की कार्यवाही तुरंत शुरू की जा सके। अधिकारी ने बताया कि जिले में 11 शेल्टर होम/रैन बसेरों का संचालन किया जा रहा है, जहां लोग ठंड के दौरान निशुल्क ठहरने की सुविधा प्राप्त कर सकते हैं। नोडल अधिकारी एवं केयर टेकर इन रैन बसेरों में सभी आवश्यक व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करेंगे। इसके अलावा जनपद के विभिन्न चौराहों और सार्वजनिक स्थानों पर 167 अलाव स्थलों को चिन्हित किया गया है, जहां नियमित रूप से अलाव जलाए जाएंगे। जलते हुए अलावों की तस्वीरें “आपदा पहरी” ऐप पर अपलोड की जाएंगी, जिनकी निगरानी जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण एवं राहत आयुक्त कार्यालय, लखनऊ द्वारा की जाएगी।
जिले में संचालित 11 निशुल्क शेल्टर होम/रैन बसेरे
- पं. दीन दयाल उपाध्याय शेल्टर होम (रैन बसेरा), अलीगढ़ रोड, लेबर कॉलोनी, हाथरस
- नगर पालिका परिषद मीटिंग हाल के ऊपर, सिकंदराराऊ
- पंत चौराहा, कासगंज रोड, सिकंदराराऊ
- रोडवेज बस स्टैंड के पास, सादाबाद
- गांधी पार्क, सादाबाद
- कार्यालय नगर पंचायत सासनी (प्रथम तल)
- कार्यालय नगर पंचायत पुरदिलनगर
- कार्यालय नगर पंचायत हसायन
- हनुमान टीला रोड, सहपऊ
- व्यावसायिक काम्प्लेक्स, हाथरस–मथुरा रोड, मुरसान
- कार्यालय नगर पंचायत मैण्डू
आमजन से अपील की गई है कि बढ़ती ठंड के मद्देनज़र जिला प्रशासन द्वारा उपलब्ध कराए गए निशुल्क अलाव, शेल्टर होम और रैन बसेरों का अवश्य लाभ उठाएं तथा जरूरतमंदों को भी इन सुविधाओं का उपयोग करने के लिए जागरूक करें।















