
हाथरस 11 दिसंबर । उप क्रीड़ा अधिकारी हाथरस ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश स्तरीय समन्वय सीनियर पुरुष एवं महिला बॉक्सिंग प्रतियोगिता के लिए जनपद स्तरीय और मण्डल स्तरीय चयन/ट्रायल्स की तिथियां निर्धारित कर दी गई हैं। लखनऊ में प्रस्तावित इन प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ियों का चयन स्थानीय स्तर पर 12 एवं 13 दिसम्बर को किया जाएगा। जानकारी के अनुसार सीनियर पुरुष बॉक्सिंग प्रतियोगिता का प्रदेश स्तरीय आयोजन 16 से 19 दिसम्बर 2025 तक लखनऊ में होगा। इसके लिए जिला स्तरीय चयन/ट्रायल्स 12 दिसम्बर को प्रातः 11 बजे स्पोर्ट्स स्टेडियम हाथरस में कराए जाएंगे। वहीं मण्डल स्तरीय चयन/ट्रायल्स 13 दिसम्बर को प्रातः 11 बजे अहिल्याबाई होल्कर स्पोर्ट्स स्टेडियम, अलीगढ़ में आयोजित होंगे। इसी प्रकार सीनियर महिला बॉक्सिंग प्रतियोगिता 21 से 24 दिसम्बर 2025 तक लखनऊ में आयोजित की जाएगी। महिला वर्ग के लिए भी जिला स्तरीय ट्रायल्स 12 दिसम्बर को प्रातः 11 बजे स्पोर्ट्स स्टेडियम हाथरस में तथा मण्डल स्तरीय ट्रायल्स 13 दिसम्बर को प्रातः 11 बजे अलीगढ़ में निर्धारित किए गए हैं। उप क्रीड़ा अधिकारी ने बताया कि चयन/ट्रायल्स में भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियों को अपने समस्त मूल शैक्षिक प्रमाण पत्र, आयु संबंधी दस्तावेज तथा आधार कार्ड साथ लाना अनिवार्य होगा। आवश्यक दस्तावेजों के बिना किसी भी खिलाड़ी को ट्रायल में शामिल नहीं किया जाएगा।















