सादाबाद : खुदाई के दौरान टूटी पाइप लाइन, कई घरों की जलापूर्ति ठप, पेयजल योजना के लिए की जा रही खुदाई
सादाबाद 10 दिसंबर । मुख्य बाजार में रामलीला मैदान के पास नई पेयजल पाइपलाइन डालने के लिए की जा रही खुदाई के दौरान पुरानी पेयजल पाइप लाइन में घरों के लिए लगाए गए कनेक्शन कट गए। इसके कारण रामलीला मैदान, जवाहर बाजार, निरंजन बाजार, सुभाष गली और गुफा गली सहित दर्जनों मोहल्लों में पेयजल आपूर्ति बाधित हो गई। बुधवार सुबह हुई इस घटना से सुबह-सुबह पानी के लिए लोग परेशान हो गए। कस्बे में जल निगम द्वारा टंकी के पानी की सप्लाई हेतु नई पाइपलाइन डाली जा रही है। बुधवार सुबह मशीन से की गई खुदाई में रामलीला ग्राउंड के आगे पुरानी पाइपलाइन में घरों के कनेक्शन के पाइप टूट गए। इससे मौके पर काफी पानी भर गया। सूचना मिलने पर कर्मचारी बाल्टियों से पानी निकालने में जुट गए। पाइप लाइन फटने से कई मोहल्लों में पानी की सप्लाई ठप होने के कारण लोग काफी परेशान दिखे। जिन घरों के सामने पानी भरा था, वहां के लोगों ने भी बाल्टियों से पानी निकालना शुरू कर दिया। नगर पंचायत अध्यक्ष हेमलता अग्रवाल ने बताया कि यह कार्य जल निगम द्वारा किया जा रहा है। उन्होंने आश्वासन दिया कि आज शाम तक सभी कनेक्शन सही कर दिए जाएंगे और पानी की आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी।













