
हाथरस 10 दिसंबर । सहपऊ के गांव पटटी बहराम में एक व्यक्ति पर जानलेवा हमला कर दिया गया। मंजू देवी पत्नी जगवीर सिंह ने थाने में तहरीर दी है, जिसमें तीन लोगों के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कराया है। बताया कि पति जगवीर सिंह खेत पर गए थे, जहां पहले से ही घात लगाकर बैठे विष्णु कुमार, चेतन और सरस्वती ने लाठी, डंडे और फरसे से उन पर जानलेवा हमला कर दिया। हमले में उनके पति के सिर में गंभीर चोट आई है और शरीर में अन्य जगह भी चोटें के निशान हैं। बताया कि शोर सुनकर वे और उनकी बेटी मोनिका मौके पर पहुंचे और उन्हें बचाया। आरोपितों ने धमकी दी कि अगर वे फिर से खेत पर आए तो उन्हें जान से मार देंगे।















