
हाथरस 10 दिसंबर । आज श्री दाऊजी महाराज प्रांगण में जिला बार एसोसिएशन हाथरस की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी का भव्य शपथग्रहण समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर सभी नवनिर्वाचित अध्यक्ष दिनेश बंसल, महासचिव विनोद कुमार शर्मा “बंटी”, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुनील कुमार शर्मा, कनिष्ठ उपाध्यक्ष भगवती प्रसाद बघेल, कनिष्ठ उपाध्यक्ष द्वितीय ममता कौशिक, कोषाध्यक्ष अखिलेश कुमार प्रेमी, सह-सचिव प्रथम प्रियंका पुण्ढ़ीर, सह-सचिव द्वितीय भूपेन्द्र प्रताप सिंह जादौन, सह-सचिव तृतीय दीपक कुमार लवानियाँ और अंकेक्षक प्रवीन कुमार ‘पिन्टू चौधरी’ को जनपद एवं सत्र न्यायाधीश विनय कुमार द्वारा शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम में जिला जज, प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय बाबूराम, अपर जिला जज महेंद्र श्रीवास्तव, संगीता शर्मा, माधवी सिंह, हर्ष अग्रवाल, चित्रा शर्मा, निर्भय नारायण, सीजेएम जयहिन्द, सिविल जज अनुष्का चौधरी, खुशबू चंद्रा, आकांक्षा गर्ग, श्रुति त्रिपाठी एवं अपर जिलाधिकारी न्यायिक प्रकाश चंद्र सहित अन्य गणमान्य न्यायिक अधिकारी उपस्थित रहे। साथ ही, जिला बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष चौ. बीरेन्द्र सिंह और महासचिव मनीष कौशल सहित कई वरिष्ठ अधिवक्ता भी मौजूद रहे।

शपथ ग्रहण समारोह में संस्कृत विद्यालय के बच्चों द्वारा वेदों के उच्चारण और कविता पाठ प्रस्तुत किया गया। चुनाव संचालन समिति द्वारा सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को प्रमाणपत्र प्रदान किए गए। इसके अलावा अध्यक्ष दिनेश बंसल, महासचिव विनोद कुमार शर्मा और अन्य नवनिर्वाचित कमेटी ने न्यायिक अधिकारियों को प्रतीक चिन्ह और दुपट्टा पहनाकर सम्मानित किया। कार्यक्रम के दौरान अधिवक्ताओं ने बार और बेंच के बीच सामंजस्य बनाए रखने पर जोर दिया। जनपद न्यायाधीश ने नवनिर्वाचित कमेटी और सभी अधिवक्ताओं को आश्वासन दिया कि अधिवक्ताओं के अधिकारों और समस्याओं के समाधान में न्यायिक अधिकारी पूर्ण सहयोग करेंगे। समारोह में शहर के सम्मानित सामाजिक और धार्मिक प्रतिनिधियों ने भी अध्यक्ष और महासचिव का प्रतीक चिन्ह और पटका पहनाकर भव्य स्वागत किया।















