
हाथरस 10 दिसंबर । पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा के आदेशानुसार अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी नगर के निकट पर्यवेक्षण में थाना कोतवाली नगर पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक बड़ी कार्रवाई करते हुए आगरा रोड स्थित पहलवान बगीची के पास बम्बा पटरी से एक शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से 870 ग्राम नशीला पदार्थ (गांजा) बरामद किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान बंटी पुत्र किशन लाल निवासी गांधी नगर, विद्यापति स्कूल के सामने, मुरसान गेट, थाना कोतवाली नगर, जनपद हाथरस के रूप में हुई है। इस संबंध में थाना कोतवाली नगर पर मु0अ0सं0 415/25 धारा 08/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। पुलिस के अनुसार अभियुक्त पहले भी कई बार जेल जा चुका है और इसके विरुद्ध आर्म्स एक्ट, एनडीपीएस एक्ट एवं चोरी जैसी संगीन धाराओं में अनेक अभियोग पूर्व से पंजीकृत हैं। कार्रवाई करने वाली पुलिस टीम का नेतृत्व अतिरिक्त प्रभारी निरीक्षक शमीम अहमद द्वारा किया गया।













