
हाथरस 10 दिसम्बर । पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक यातायात एवं अलीगढ़ डिविजन डेफ एसोसिएशन के पदाधिकारियों द्वारा पुलिस लाइन स्थित माधव प्रेक्षा गृह में बुधवार को विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य मूक-बधिर व्यक्तियों के प्रति संवेदनशीलता बढ़ाना और यातायात नियमों के प्रति जागरूकता पैदा करना रहा। इस कार्यक्रम में अलीगढ़ डिविजन डेफ एसोसिएशन के महासचिव प्रशांत राघव, कोषाध्यक्ष विनय बिहारी पाठक, सांकेतिक भाषा अनुवादक श्रीमती अंजू, लगभग 50 मूक-बधिर व्यक्ति तथा बड़ी संख्या में रिक्रूट आरक्षी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान यातायात प्रभारी द्वारा रिक्रूट आरक्षियों को मूक-बधिर व्यक्तियों के लिए बनाए गए सांकेतिक यातायात नियमों की जानकारी दी गई। श्रीमती अंजू ने सांकेतिक भाषा के माध्यम से पुलिसकर्मियों को मूक-बधिरों की समस्याओं और व्यवहारिक संवाद का प्रशिक्षण दिया। कार्यक्रम के अंत में आमजन को जागरूक करने के लिए माधव प्रेक्षा गृह से एक यातायात जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस दौरान वाहनों पर मूक-बधिरों की पहचान हेतु जारी किए गए विशेष स्टिकर भी लगाए गए। यातायात पुलिस द्वारा उपस्थित लोगों को सड़क सुरक्षा से जुड़े महत्वपूर्ण संदेश दिए गए, जिनमें हेलमेट व सीट बेल्ट का अनिवार्य प्रयोग, भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में धीमी गति से वाहन चलाना, नशे की हालत में वाहन न चलाना, मोबाइल पर बात करते हुए ड्राइविंग से बचना, स्टंट बाइकिंग से परहेज, काली फिल्म, हूटर व प्रेशर हॉर्न का उपयोग न करना, अधिक सवारी न बैठाना, मॉडिफाइड साइलेंसर का प्रयोग न करना तथा गलत दिशा में वाहन न चलाने की अपील शामिल रही।कार्यक्रम के दौरान लोगों को यातायात नियमों से संबंधित पंपलेट वितरित किए गए और यातायात माह को सफल बनाने के लिए सभी से सहयोग की अपील की गई।













