
हाथरस 10 दिसम्बर । जिला स्पोर्ट्स स्टेडियम में निर्मित खेल अवस्थापनाओं के जीर्णोद्धार एवं नवीनीकरण कार्यों का जिलाधिकारी अतुल वत्स ने स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अवशेष कार्यों को समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूर्ण करने के सख्त निर्देश दिए।निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने टॉयलेट ब्लॉक, विश्राम कक्ष, पवेलियन, बहुउद्देशीय हॉल, बाउंड्री वॉल के साथ-साथ लॉन टेनिस, बास्केटबॉल एवं वॉलीबॉल कोर्ट के नवीनीकरण कार्यों का जायजा लिया। निरीक्षण में टॉयलेट ब्लॉक एवं विश्राम कक्ष में टाइल लगाने का कार्य अधूरा पाया गया, जिस पर डीएम ने नाराजगी जताते हुए निर्देश दिए कि प्रारंभ किए गए सभी कार्य एक साथ और पूर्ण रूप से पूरे किए जाएं तथा किसी भी स्थान पर कार्य अधूरा न छोड़ा जाए। डीएम ने फर्श की टाइल्स, वाटर लेवलिंग, पुट्टी, प्लम्बिंग और इलेक्ट्रिक कार्य, डिस्मेंटलिंग, प्लास्टर व छत की फॉल्स सीलिंग की भी गहनता से गुणवत्ता जांच की। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी कार्य निर्धारित मानकों के अनुरूप एवं मानक गुणवत्ता वाली सामग्री से ही कराए जाएं। बहुउद्देशीय हॉल का निरीक्षण करते हुए जिलाधिकारी ने वुडन फ्लोरिंग, लाइटिंग एवं पेंटिंग के कार्य लंबित पाए, जिस पर उन्होंने एक माह के भीतर सभी अवशेष कार्य पूरे करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता को कार्यों की गुणवत्ता को लेकर जांच प्रतिवेदन (क्वालिटी रिपोर्ट) प्रस्तुत करने के निर्देश भी दिए। निरीक्षण के दौरान डीएम ने कार्यदायी संस्था को श्रमिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के निर्देश देते हुए कहा कि कार्यस्थल पर सभी श्रमिकों को सुरक्षात्मक उपकरण उपलब्ध कराए जाएं और सुरक्षा मानकों का नियमित अनुपालन सुनिश्चित किया जाए। लापरवाही पाए जाने पर संबंधित अधिकारियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की चेतावनी दी गई।
उप क्रीड़ाधिकारी काशी नरेश यादव ने बताया कि स्पोर्ट्स स्टेडियम में जीर्णोद्धार एवं नवीनीकरण का कार्य चयनित कार्यदायी संस्था यू0पी0आर0एन0एस0एस0 अलीगढ़ द्वारा कराया जा रहा है। इस परियोजना में पवेलियन, बहुउद्देशीय हॉल, बाउंड्री वॉल, लॉन टेनिस कोर्ट का जीर्णोद्धार तथा जिम, बास्केटबॉल, वॉलीबॉल कोर्ट एवं क्रिकेट नेट प्रैक्टिस पिच का नव निर्माण शामिल है। उन्होंने बताया कि जिम बिल्डिंग में फर्श पर टाइल्स व दीवारों पर पुट्टी का कार्य, हॉल में रंगाई-पुताई एवं फर्श का कार्य, पवेलियन में पुट्टी, प्लम्बिंग व इलेक्ट्रिक कार्य, बास्केटबॉल व वॉलीबॉल कोर्ट में आरसीसी कार्य तथा बाउंड्री वॉल का डिस्मेंटलिंग व प्लास्टर कार्य पूर्ण किया जा चुका है। जबकि बास्केटबॉल व वॉलीबॉल कोर्ट में ड्रेनेज का कार्य प्रगति पर है। यह कार्य 01 मार्च 2025 से प्रारंभ किया गया, जिसकी कुल स्वीकृत लागत 961.19 लाख रुपये है। कुल आवंटित धनराशि 480.59 लाख रुपये के सापेक्ष अब तक 423.41 लाख रुपये व्यय किए जा चुके हैं। निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग, कार्यदायी संस्था के अभियंता एवं सहायक अभियंता सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।














