
हाथरस 09 दिसम्बर । कोतवाली हाथरस जंक्शन क्षेत्र के गांव लाढ़पुर निवासी रवि के परिवार में शादी की तैयारियां चल रही थीं, इसी बीच एक दर्दनाक घटना से पूरे घर का माहौल मातम में बदल गया। परिजनों के अनुसार, रवि की भाभी ने अपने बच्चे आरव को रात में दूध पिलाकर सुला दिया था। सुबह जब परिजन उसे जगाने पहुंचे तो वह बिस्तर पर अचेत अवस्था में पड़ा मिला। घबराए परिजन तत्काल मासूम को जिला अस्पताल की इमरजेंसी लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। जिला अस्पताल के बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रमोद कुमार ने आशंका जताई कि बच्चे की श्वासनली में दूध फंस जाने के कारण सांस रुकने जैसी स्थिति बन गई, जिससे उसकी मौत हो गई। अचानक हुई इस घटना से पूरे परिवार में कोहराम मच गया और जिस घर में शादी की खुशियां मनाई जा रही थीं, वहां चीख-पुकार और मातम छा गया।












