
हाथरस 08 दिसम्बर । जिले में लगातार बढ़ रही ठंड के साथ ही हृदय रोगियों की परेशानियां भी बढ़ती जा रही हैं। सोमवार को हृदयगति रुकने से दो अलग-अलग मामलों में युवकों की मौत हो गई, जिससे उनके परिवारों में कोहराम मच गया।
पहली घटना चंदपा थाना क्षेत्र के गांव गुमानपुर की है, जहां 35 वर्षीय शिवशंकर की अचानक तबीयत बिगड़ गई। परिजनों के अनुसार, सोमवार सुबह उन्हें अचानक सीने में तेज दर्द हुआ और वह अचेत होकर गिर पड़े। घबराए परिजन तुरंत उन्हें जिला अस्पताल की इमरजेंसी लेकर पहुंचे, लेकिन वहां मौजूद चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। युवक की मौत की खबर सुनते ही अस्पताल परिसर में स्वजन रोते-बिलखते नजर आए। दूसरा मामला सदर कोतवाली क्षेत्र के गांव कलवारी का है, जहां 38 वर्षीय लव पौनिया की भी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। परिजनों ने बताया कि वह पहले से किसी बीमारी से पीड़ित थे। सोमवार सुबह अचानक उनकी तबीयत ज्यादा बिगड़ गई, उन्हें सीने में दर्द और सांस लेने में गंभीर परेशानी होने लगी। परिजन उन्हें भी जिला अस्पताल की इमरजेंसी लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। एक ही दिन में दो युवकों की मौत से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। चिकित्सकों का कहना है कि ठंड के मौसम में हार्ट अटैक और हृदय संबंधी समस्याओं का खतरा बढ़ जाता है, ऐसे में लोगों को विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है। दोनों मामलों में परिजनों ने शवों को पोस्टमार्टम कराए बिना ही घर ले जाकर अंतिम संस्कार की तैयारी शुरू कर दी।










