Hamara Hathras

Latest News

सादाबाद 08 दिसम्बर। थाना सहपऊ पुलिस ने संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चेकिंग अभियान के तहत बड़ी सफलता हासिल करते हुए दो शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा के आदेशानुसार, अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन और क्षेत्राधिकारी सादाबाद के निकट पर्यवेक्षण में की गई।

दिनांक 08 दिसंबर 2025 को थाना सहपऊ पुलिस ने सूचना के आधार पर जलेसर–सादाबाद रोड पर सादाबाद की तरफ से आ रहे दो युवकों को रोका और तलाशी के दौरान उनके कब्जे से चोरी की एक मोटरसाइकिल बरामद की। बरामद मोटरसाइकिल का नंबर DL3SEH0393 (स्प्लेंडर) है, जिसका इंजन नंबर HA10AGKHD04453 और चेसिस नंबर MBLHAW083KHD02883 बताया गया है।

पुलिस पूछताछ में दोनों अभियुक्तों कृष्ण गोपाल पुत्र महेशचंद्र, निवासी शिवपुरी कस्बा व थाना गंजडुंडवारा जनपद कासगंज और मधुर गौतम पुत्र ब्रजेश गौतम, निवासी ग्राम गढ़ी चिन्ता, थाना सहपऊ, जनपद हाथरस ने अपना जुर्म स्वीकार करते हुए बताया कि वे दोस्त हैं और मिलकर दिल्ली व गुरुग्राम क्षेत्र से मोटरसाइकिल चोरी करते हैं। चोरी की गई गाड़ियों को वे हाथरस क्षेत्र में राह चलते अनजान लोगों को बेच देते थे। बाइक बेचकर प्राप्त रकम को आपस में बराबर बांटकर अपने शौक पूरे करते थे। उन्होंने यह भी बताया कि बरामद स्प्लेंडर मोटरसाइकिल को उन्होंने एक्सटेंशन बदरपुर (दिल्ली) क्षेत्र से चोरी किया था और उसे बेचने के लिए ही आज दोनों निकले थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts

You cannot copy content of this page