हाथरस 08 दिसम्बर । मेरा भारत, नशा मुक्त भारत अभियान का अगला कार्यक्रम आज हाथरस रिज़र्व पुलिस लाइन में आयोजित किया गया, जिसमें पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा के निर्देशन में और इंस्पेक्टर विमल कुमार सहित अन्य अधिकारियों की उपस्थिति में यह आयोजन संपन्न हुआ।
कार्यक्रम की शुरुआत ब्रह्माकुमारी आनंदपुरी कॉलोनी की अभियान निर्देशिका बी.के. शान्ता बहिन के संबोधन से हुई। उन्होंने उपस्थित पुलिसकर्मियों को प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय का परिचय दिया और रिक्रूट्स से सवाल किया कि क्या वे इस सेवा को केवल नौकरी और धन कमाने के माध्यम के रूप में देखेंगे या इसे राष्ट्र और समाज सेवा समझकर कार्य करेंगे। बी.के. शान्ता ने आगाह किया कि केवल धन कमाने के उद्देश्य से की गई नौकरी जीवन में शांति और सुकून नहीं देती, बल्कि राष्ट्र और समाज सेवा का दृष्टिकोण अपनाना ही सच्चे संतोष और सफलता का मार्ग है।
संबोधन के बाद कर्ण भाई ने विभिन्न वीडियो फिल्मों के माध्यम से भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालयों और ब्रह्माकुमारीज़ के मेडिकल विंग के समझौते व कार्यक्रमों की जानकारी दी। वीडियो में दिखाया गया कि सिगरेट, तंबाकू और शराब किस प्रकार मानव जीवन को नुकसान पहुंचाकर शरीर और मन को खोखला कर रहे हैं। इस अवसर पर बी.के. पूजा बहिन और कोमल बहिन ने उपस्थित पुलिसकर्मियों से नशे से दूर रहने और अपने समाज एवं परिवार को भी नशे से दूर रखने की शपथ दिलाई। कार्यक्रम में बी.के. गजेंद्र भाई, अभियान के हाथरस मीडिया कोर्डिनेटर बी.के. दिनेश भाई, इंस्पेक्टर विमल कुमार, सब इंस्पेक्टर वीनेश और अनेक पुलिस उपनिरीक्षक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का उद्देश्य न केवल पुलिस कर्मियों को जागरूक करना था बल्कि उन्हें समाज में सकारात्मक संदेश फैलाने के लिए प्रेरित करना भी रहा। यह अभियान हाथरस में नशा मुक्त भारत के संदेश को मजबूत करने और युवाओं तथा समाज को जागरूक करने में एक महत्वपूर्ण पहल साबित हुआ।












