हाथरस 07 दिसम्बर । सीबीएसई बोर्ड अपने विद्यालयों में शिक्षण की गुणवत्ता को निरंतर बेहतर बनाने के उद्देश्य से समय-समय पर प्रशिक्षण कार्यशालाओं का आयोजन कर रहा है। इसी क्रम में सीबीएसई के नोएडा स्थित उत्कृष्टता केंद्र द्वारा फिरोजाबाद के एसपीडी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में एक महत्वपूर्ण विषय पर शिक्षक प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित की गई। इस कार्यशाला का विषय “Learning Outcome and Pedagogy (अधिगम के परिणाम एवं शिक्षण कला)” रखा गया था, जिसमें हाथरस जिले के जाने-माने शिक्षाविद विक्रम सिंह को रिसोर्स पर्सन के रूप में आमंत्रित किया गया। विक्रम सिंह ने सीबीएसई बोर्ड द्वारा निर्धारित दिशा-निर्देशों के अनुसार अत्यंत प्रभावी ढंग से प्रशिक्षण प्रदान किया। विषय का प्रस्तुतीकरण अंग्रेजी माध्यम में कंप्यूटर स्लाइड्स के जरिए किया गया, जिसमें ऑडियो व वीडियो क्लिप्स का भी प्रयोग किया गया ताकि विषय अधिक रोचक और व्यवहारिक बन सके।
प्रशिक्षण को आठ प्रमुख उप-विषयों में विभाजित किया गया, जिनमें प्रमुख रूप से:
-
शिक्षण के दौरान आने वाली चुनौतियाँ और उनके समाधान
-
विभिन्न विषयों की आधुनिक शिक्षण विधियाँ
-
ब्लूम टैक्सोनॉमी (Bloom’s Taxonomy)
-
आधुनिक मूल्यांकन पद्धतियाँ
-
प्रभावी पाठ योजना (Lesson Planning)
-
अधिगम को सरल बनाने हेतु डिजिटल संसाधनों का उपयोग
-
सीबीएसई परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्नों के प्रकार
-
राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) की जानकारी
सभी प्रतिभागी शिक्षक-शिक्षिकाओं ने कार्यशाला की गतिविधियों में सक्रिय भागीदारी निभाई।
कार्यशाला के अंत में विक्रम सिंह ने सीबीएसई के इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के प्रशिक्षण से शिक्षकों के कौशल में वृद्धि होती है और विद्यार्थियों के भविष्य को बेहतर दिशा मिलती है।
इस प्रशिक्षण कार्यशाला में फिरोजाबाद जिले के विभिन्न विद्यालयों के शिक्षक व शिक्षिकाओं ने बड़ी संख्या में प्रतिभाग किया।








