Hamara Hathras

Latest News

अत्यन्त दुख के साथ सूचित किया जाता है कि श्री अजय कुमार मित्तल जी पुत्र स्व. श्री रमेशचन्द्र मित्तल का स्वर्गवास 7 दिसम्बर 2025 को हो गया है, जिनकी उठावनी (महिला एवं पुरुष) 8 दिसम्बर 2025 को कन्नामल टालीवाल धर्मशाला सादाबाद गेट, हाथरस में दोपहर 3 से 4 तक होगी। हमारा हाथरस श्री अजय मित्तल जी के आकस्मिक निधन पर गहरा दुःख व्यक्त करता है व ईश्वर से प्रार्थना करता है कि वह उन्हें अपने श्री चरणों में स्थान दें।

शोकाकुल :

  • श्रीमती गीता मित्तल (धर्म पत्नी)
  • पुलकित – टविंकल मित्तल (पुत्र – पुत्रवधु), देव मित्तल (पुत्र) 
  • प्राची – विभोर बसंल (पुत्री-दामाद) 
  • श्री हरीश अग्रवाल – श्रीमती बीना अग्रवाल, श्री गोविंद मित्तल – श्रीमती पिंकी मित्तल, श्रीमती अर्चना मित्तल (भाई-भाभी)  
  • श्रीमती आशा गर्ग – श्री अनिल गर्ग, श्री रामकुमार जी बंसल (बहन-बहनोई)
  • शिवांश (पौत्र)  

ससुरालपक्ष :

  • मदनलाल अग्रवाल, सुनिल अग्रवाल, नितिन अग्रवाल (भगवती ज्वैलर्स, मथुरा)

प्रतिष्ठान :

  • अजय दाल मिल, दीप ज्वेलर्स, गोविन्द एन्टप्राईजेज

सम्पर्क सूत्र :

  • 8979136191, 9997648001

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts

You cannot copy content of this page