
हाथरस/सिकंदराराऊ 06 दिसंबर । एसआईआर प्रक्रिया के अत्यधिक दबाव के कारण सिकंदराराऊ के बीएलओ शशिकांत शर्मा का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था। उनके निधन पर आज परिवार को सांत्वना देने हेतु कॉंग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय उनके आवास पर पहुंचे। वहां उन्होंने परिवार से मिलकर उन्हें ढांढस बंधाया और पार्टी की ओर से हर संभव मदद का आश्वासन दिया। प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि एसआईआर प्रक्रिया का समय बढ़ाया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि काम के अत्यधिक दबाव के कारण प्रदेश के कई बीएलओ की मौत हो चुकी है और ऐसे दबाव बनाने वाले अफसरों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि बीएलओ जनता के कार्य करते हुए अपना जीवन गंवा रहे हैं, इसलिए ऐसे पीड़ित परिवारों को सरकारी नौकरी के साथ एक करोड़ रुपए मुआवजा भी दिया जाना चाहिए। कांग्रेस पार्टी हर पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है और अन्याय के खिलाफ संघर्ष जारी रखेगी। इस दौरान जिलाध्यक्ष विवेक उपाध्याय और प्रवक्ता डॉ मुकेश चंद्रा सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे। जिलाध्यक्ष विवेक उपाध्याय ने कहा कि कांग्रेस पार्टी प्रदेश के हर पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है। अन्याय के खिलाफ केंद्र व प्रदेश सरकार से उनके हक की लड़ाई के लिए सड़कों पर संघर्ष करती रहेगी।














