हाथरस 06 दिसंबर । कॉंग्रेस के पूर्व कार्यवाहक शहर कांग्रेस अध्यक्ष एवं पीसीसी सदस्य अनुज कुमार संत के आवास पर आज उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष व पूर्व मंत्री अजय राय ने आकर उनके पिताजी गुलाब सिंह के निधन पर प्रकट किया। वहीं पूर्व प्रदेश सचिव शरद उपाध्याय नंदा के पिता जगदीश प्रसाद उपाध्याय के आकस्मिक निधन पर भी शोक संवेदना व्यक्त की और परिवार को धैर्य और साहस प्रदान करने का वचन दिया। प्रदेश स्तरीय और जिला स्तरीय वरिष्ठ कांग्रेस नेता भी उनके साथ उपस्थित रहे। उन्होंने परिजनों से मुलाकात की। इस अवसर पर पूरन चंद वार्ष्णेय, अविनाश चंद्र पचौरी, ऋषि कौशिक, राम ब्रज एडवोकेट, ललतेशगुप्ता एवं कांग्रेस नेता प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
आपको बता दें एसआईआर प्रक्रिया के दौरान सिकंद्राराऊ के बीएलओ शशिकांत शर्मा की हार्ट अटैक से मृत्यु हो जाने पर। श्री शर्मा को श्रद्धांजलि देने तथा शोकाकुल परिवार को साहस प्रदान करने हेतु आज कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय उनके आवास पर पहुंचे।
उक्त जानकारी देते हुए जिलाअध्यक्ष विवेक उपाध्याय व प्रवक्ता डॉ मुकेश चंद्रा ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष अजय राय सिकंदराराऊ के बाद हाथरस में शहर कांग्रेस कमेटी के पूर्व कार्यवाहक अध्यक्ष वरिष्ठ नेता डॉ अनुज कुमार संत एडवोकेट एवं पूर्व प्रदेश सचिव शरद उपाध्याय नंदा आदि दोनों नेताओं के पिता श्री के आकस्मिक निधन पर शोक संवेदना व्यक्त भी गए। वहां भी उन्होंने शोकाकुल परिवार को धैर्य और साहस प्रदान करने का वचन दिया। प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के साथ प्रदेश स्तरीय एवं जिला स्तरीय एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता भारी संख्या मे साथ रहे।














