
हाथरस 06 दिसंबर । वार्ष्णेय समाज को जनपद स्तर पर एकसूत्र में एकीकृत करने के उद्देश्य से उत्साहित युवाओं ने एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित कर श्री अक्रूर सेवा फाउंडेशन का गठन किया। बैठक में समाज के वरिष्ठ एवं प्रतिष्ठित व्यक्तियों मदन मोहन अपना वाले, स्वतंत्र कुमार गुप्त, नन्नू मल सुपारी वाले, मुकेश कोठारी, प्रेम प्रकाश वार्ष्णेय एडवोकेट, दिनेश चंद्र गुप्ता अपेक्स, दिनेश चंद आरा मशीन वाले, भूषण वार्ष्णेय, अनिल कुमार वार्ष्णेय अन्ना लाल, अजय कुमार कोल्ड वाले, राजीव आधीवाल और मूलचंद वार्ष्णेय को मार्गदर्शक मंडल में सम्मिलित किया गया। साथ ही समाजसेवा से जुड़े लगभग 100 सम्मानित लोगों को फाउंडेशन का संरक्षक बनाया गया। फाउंडेशन की सलाहकार बोर्ड में राकेश गुप्ता, चंद्रगुप्त, विक्रमादित्य, विवेक गुप्ता और डॉक्टर कुणाल वार्ष्णेय को शामिल किया गया। संगठन संरचना के तहत योगेश वार्ष्णेय सानू को अध्यक्ष, ललतेश गुप्ता को सचिव, राहुल वार्ष्णेय (ट्रांसपोर्ट) को कोषाध्यक्ष, रवि वार्ष्णेय को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, प्रवीण वार्ष्णेय और सुमित वार्ष्णेय को उपाध्यक्ष, मयंक वार्ष्णेय को उपसचिव, तरुण पंकज को निरीक्षक, शेखर वार्ष्णेय को मीडिया प्रभारी तथा कार्यसमिति में डा. राहुल वार्ष्णेय, विष्णु वार्ष्णेय और अमित वार्ष्णेय (LIC) को स्थान दिया गया।
नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने फाउंडेशन के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए बताया कि समाज को एकजुट करना तथा राजनीतिक, सामाजिक एवं शैक्षिक उत्थान हेतु ठोस पहल करना प्रमुख लक्ष्य होगा। समाज के आर्थिक रूप से कमजोर परिजनों को रोजगार, शिक्षा तथा कन्याओं के विवाह में सहयोग देना प्राथमिकता रहेगी। युवा पीढ़ी को अपने इतिहास से परिचित कराने के लिए समय-समय पर गोष्ठियों का आयोजन किया जाएगा, जिसमें कुल प्रवर्तक श्री अक्रूर जी महाराज के जीवन परिचय और उनकी कार्यशैली से अवगत कराया जाएगा। इसी उद्देश्य से प्रतिवर्ष एक भव्य शोभायात्रा आयोजित किए जाने का भी निर्णय लिया गया। फाउंडेशन के पदाधिकारियों ने कहा कि संगठन के गठन का जो उद्देश्य है उसे पूरी निष्ठा और प्रतिबद्धता के साथ पूरा किया जाएगा और समाज के गौरव व सम्मान की रक्षा के लिए फाउंडेशन सदैव अग्रणी भूमिका निभाएगा।














