
हाथरस 06 दिसंबर । समाजवादी पार्टी कार्यालय हाथरस में संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस पर कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत बाबा साहब के चित्र पर श्रद्धांजलि अर्पित करने से हुई। इसके बाद कार्यकर्ताओं ने अंबेडकर जी के जीवन,सामाजिक न्याय के संघर्ष,वर्ग–विरोधी नीतियों के खिलाफ उनकी लड़ाई और संविधान निर्माण में उनके निर्णायक योगदान पर विस्तार से चर्चा की। नेताओं ने कहा कि आज के दौर में अंबेडकर जी के विचार और भी अधिक प्रासंगिक हैं, क्योंकि समानता, अधिकारों और लोकतंत्र की रक्षा की लड़ाई लगातार चुनौती झेल रही है| जिलाध्यक्ष देवेन्द्र कुशवाहा ने कहा कि संविधान केवल एक दस्तावेज नहीं, बल्कि भारतीय समाज को आधुनिक और बराबरी वाले ढाँचे में खड़ा करने का रोडमैप है, जिसे बचाना सभी नागरिकों की जिम्मेदारी है।
वक्ताओं ने कहा कि चुनाव आयोग द्वारा कराया जा रहा SIR इस तरह से किया जा रहा है कि बड़ी संख्या में मतदाताओं के नाम सूची से हट रहे हैं,जो सीधे-सीधे वोट देने के अधिकार का उल्लंघन है। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जिलाध्यक्ष देवेन्द्र कुशवाहा, अजय सिकरवार, मुहर सिंह, राणाप्रताप सिसोदिया, राम नारायण काके, राजेश नागर, अनुज उपाध्याय, शंकर लाल कुशवाहा, अशोक गोला, चिराग वार्ष्णेय, ललित चौधरी, टेकपाल कुशवाह, नितेश यादव, सतेन्द्र यादव, अकील कुरैशी सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।














