
हाथरस 06 दिसंबर । संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी हाथरस अतुल वत्स ने पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा के साथ तहसील सासनी में जनसुनवाई करते हुए विभिन्न विभागीय अधिकारियों को प्राप्त शिकायतों का त्वरित, समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि मौके पर समस्याओं का समाधान ही समाधान दिवस का मुख्य उद्देश्य है, इसलिए किसी भी शिकायत को लंबित न रखा जाए। सासनी तहसील सभागार में जिलाधिकारी ने जनसामान्य की एक-एक शिकायत सुनी तथा संबंधित विभागीय अधिकारियों को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। भूमि विवाद सहित अन्य जटिल प्रकरणों में उन्होंने अधिकारियों को शिकायतकर्ता एवं सभी संबंधित पक्षों की उपस्थिति में स्थलीय निरीक्षण कर निस्तारण करने को कहा। समाधान पंजिका में दर्ज शिकायतों की स्थिति और निस्तारण की गुणवत्ता का भी जिलाधिकारी ने अवलोकन किया एवं लापरवाही मिलने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी।
जनपद की तहसीलों में प्राप्त शिकायतें व मौके पर निस्तारण
-
सासनी तहसील: कुल 65 प्रार्थना पत्र, जिनमें से 06 शिकायतों का मौके पर निस्तारण
-
हाथरस तहसील: कुल 48 शिकायतें, 05 का मौके पर निस्तारण
-
सादाबाद तहसील: कुल 21 शिकायतें, 01 का मौके पर निस्तारण
-
सिकंदराराऊ तहसील: कुल 83 शिकायतें, 04 का मौके पर निस्तारण
तहसील परिसर में विभिन्न विभागों द्वारा स्टाल भी लगाए गए, जहां जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी पात्र लाभार्थियों एवं जरूरतमंद लोगों को प्रदान की गई। जिलाधिकारी ने जोर देकर कहा कि शासन की योजनाओं का लाभ वास्तविक पात्रों को शीघ्रता से मिलना चाहिए। इस अवसर पर परियोजना निदेशक, जिला विकास अधिकारी, उप जिलाधिकारी सासनी, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला कृषि अधिकारी, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी, उपायुक्त उद्योग, जिला विद्यालय निरीक्षक, एआर कोऑपरेटिव, अपर जिला पंचायत राज अधिकारी, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग, अधिशासी अभियंता जल निगम, खंड विकास अधिकारी सहित सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।














