
हाथरस 06 दिसंबर । पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश द्वारा संचालित ऑपरेशन कन्विक्शन अभियान के अंतर्गत हाथरस पुलिस को एक और सफलता मिली है। पुलिस अधीक्षक हाथरस के निर्देशन में मॉनिटरिंग सेल एवं अभियोजन शाखा की प्रभावी पैरवी के फलस्वरूप माननीय न्यायालय CJ(SD)/FTC हाथरस ने लोक सेवक पर हमला मामले के आरोपी को सजा सुनाई है। थाना हाथरस गेट पर पंजीकृत मु.अ.सं. 131/1996, धारा 353 भादवि (लोक सेवक पर हमला) में आरोपी अमर सिंह पुत्र बाबू सिंह, निवासी हतीसा, थाना हाथरस गेट, जनपद हाथरस के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया था। पुलिस द्वारा विवेचना गुणवत्ता एवं तत्परता के साथ पूर्ण की गई और आरोप पत्र न्यायालय में प्रस्तुत किया गया। शासन के निर्देशों के अनुरूप तथा ऑपरेशन कन्विक्शन अभियान के तहत चिह्नित गंभीर मामलों में प्रभावी पैरवी सुनिश्चित करने के लिए पुलिस अधीक्षक हाथरस ने इस प्रकरण को प्राथमिकता पर लेकर स्वयं के निकट पर्यवेक्षण में मॉनिटरिंग सेल को न्यायालयीय कार्यवाही की सतत निगरानी के निर्देश दिए। अभियोजन शाखा द्वारा भी मुकदमे में पूर्ण गंभीरता के साथ पैरवी की गई। इसी के परिणामस्वरूप आज न्यायालय CJ(SD)/FTC हाथरस ने आरोपी अमर सिंह को न्यायालय उठने तक की सजा तथा 1000 रुपये अर्थदंड से दंडित किया है। हाथरस पुलिस की यह कार्रवाई यह दर्शाती है कि ऑपरेशन कन्विक्शन के तहत लंबित एवं पुराने मामलों में भी न्याय सुनिश्चित करने के लिए पुलिस लगातार प्रभावी प्रयास कर रही है।














