बड़े दुख के साथ सूचित किया जाता है कि हमारे पूज्यनीय पिताजी डॉक्टर श्री आइके खुराना जी (नेत्र रोग विशेषज्ञ) का स्वर्गवास दिनांक 5 दिसंबर 2025 को हो गया है, जिनकी उठावनी दिनांक 7 दिसंबर 2025 दिन रविवार दोपहर 3 बजे से सांय 4 बजे तक शहर के अलीगढ़ रोड स्थित नवग्रह मंदिर में होगी। हमारा हाथरस डॉक्टर श्री आइके खुराना जी के आकस्मिक निधन पर गहरा शोक व्यक्त करता है व ईश्वर से प्रार्थना करता है कि वह उन्हें अपने श्री चरणों में स्थान दें।
शोकाकुल परिवार
- श्रीमती संतोष खुराना (माताजी),
- डॉ मीनाक्षी खुराना (पत्नी),
- विभोर – आयुषी (पुत्र – पुत्रवधू),
- यश खुराना (पुत्र),
- रीना – कमल खन्ना (बहन – बहनोई),
- मीना अजमानी (बहन),
- अजय गर्ग – अंजू (भैया – भाभी)
प्रतिष्ठान : खुराना नर्सिंग होम
संपर्क सूत्र : 9982392936, 9996900174, 9891117976














