
हाथरस 05 दिसंबर । आज अपर पुलिस अधीक्षक रामानन्द कुशवाहा ने 6 दिसम्बर की पूर्व संध्या पर जनपद में शांति, सुरक्षा और कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के लिए थाना कोतवाली नगर क्षेत्र के मुख्य बाजारों, प्रमुख स्थानों और रेलवे स्टेशन पर पर्याप्त पुलिस बल के साथ पैदल गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान क्षेत्राधिकारी कार्यालय के श्री श्यामवीर सिंह, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर श्री सतेन्द्र राघव, प्रभारी निरीक्षक सासनी, मुरसान और हाथरस गेट सहित महिला थाना प्रभारी श्रीमती रितु तोमर एवं अन्य अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे। गश्त के दौरान उन्होंने हाथरस सिटी रेलवे स्टेशन, सासनी गेट चौराहा, सर्राफा बाजार, घण्टाघर, रामलीला मैदान और थाना कोतवाली नगर आदि क्षेत्रों का दौरा कर दुकानदारों, व्यापारियों और स्थानीय लोगों को सुरक्षा व्यवस्था के प्रति आश्वस्त किया। संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की चेकिंग की गई और भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर महिला पुलिस कर्मियों की पेट्रोलिंग एवं सुरक्षा बैरियर लगाने के निर्देश सभी थाना प्रभारियों को दिए गए।














