
हाथरस 05 दिसंबर । आगरा के मलपुरा निवासी अनिल सिंह पुत्र विजयसिंह और रनवीर सिंह पुत्र अमरनाथ बाइक पर सवार हो अपनी रिश्तेदारी में डिबाई गए थे। शुक्रवार की शाम को डिबाई से दोनों लोग बाइक पर सवार हो आगरा लौट रहे थे। इसी दौरान हतीसा पुल के पास इनकी बाइक ई-रिक्शा से टकरा गई, जिससे दोनों घायल हो गए। घायलों को पुलिस ने 108 एम्बुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया। यहां से उनको गंभीर हालत में आगरा रेफर कर दिया गया।














