
हाथरस 05 दिसंबर । कोतवाली सादाबाद क्षेत्र के गांव रसमई नसीरपुर निवासी अन्तिमा सिंह उर्फ अनामिका पुत्री भानु प्रताप सिंह की शादी 28 नवंबर 2023 में आशिष सिंह गौड पुत्र सुरेश पाल सिंह गौड निवासी अमृत प्लेस सेक्टर बी निपानिया इन्दौर मध्य प्रदेश के साथ पदम सिंह मैरिज गार्डन मध्य प्रदेश में हुई थी। पिता ने करीब 40 लाख रुपये खर्च किए थे। आरोप है कि शादी कुछ दिनों बाद से ही ससुराल के लोग अतिरिक्त दहेज में थार कार की डिमाण्ड करने लगे, विवाहिता ने कहा कि मेरे पिता ने पूर्व में ही शादी में 40 लाख रुपये खर्च किये है, 12 तोला सोना दिया है, अब नही दे सकते हैं, इसी बात को लेकर विवाहिता के साथ मारपीट करने और उसे भूखा-प्यासा रखने का आरोप है। इस बीच विवाहिता ने एक बेटे को जन्म दिया। आरोप है कि मारपीट कर बच्चे के साथ घर से निकाल दिया। पिता द्वारा पंचायत जोडने पर आरोपी विवाहिता को अपने साथ ले गए। लेकिन कुछ दिनों बाद ही फिर से अपनी पुरानी हरकतों को दौहराने लगे। आरोप है कि 29 जून 2025 को एक गाडी में बैठाकर ससुराल के लोग विवाहिता को उसके गांव के बाहर छोड़ गए। यहां पर धमकी दी कि दहेज में थार कार लेकर आना, बिना कार लिये आयी तो तुझे जान से मार देंगे। इस मामले में दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कर महिला थाना पुलिस छानबीन में जुटी है।














