
हाथरस 05 दिसंबर । उप क्रीड़ा अधिकारी काशी नरेश यादव ने अवगत कराया है कि आगामी प्रदेश स्तरीय हॉकी प्रतियोगिताओं में भाग लेने से पूर्व जिला एवं मंडल स्तर पर चयन ट्रायल आयोजित किए जाएंगे। चयन प्रक्रियाओं की तिथियाँ एवं स्थान निर्धारित कर दिए गए हैं। पहली प्रतियोगिता के अंतर्गत दिनांक 19 से 24 दिसंबर 2025 तक रामपुर में आयोजित होने वाली प्रदेश स्तरीय सीनियर पुरुष वर्ग हॉकी प्रतियोगिता के लिए जिला स्तरीय चयन ट्रायल 08 दिसंबर 2025 को स्पोर्ट्स स्टेडियम हाथरस में आयोजित किया जाएगा। इसके बाद मंडल स्तरीय चयन ट्रायल 09 दिसंबर 2025 को अहिल्याबाई होलकर स्पोर्ट्स स्टेडियम, अलीगढ़ में संपन्न कराया जाएगा। वहीं दूसरी प्रतियोगिता के अंतर्गत दिनांक 16 से 18 दिसंबर 2025 तक अयोध्या में आयोजित होने वाली प्रदेश स्तरीय सीनियर महिला वर्ग हॉकी प्रतियोगिता के लिए जिला स्तरीय चयन ट्रायल 08 दिसंबर 2025 को स्पोर्ट्स स्टेडियम हाथरस में आयोजित होगा। इसके अतिरिक्त मंडल स्तरीय चयन ट्रायल 11 दिसंबर 2025 को अहिल्याबाई होलकर स्पोर्ट्स स्टेडियम, अलीगढ़ में आयोजित किया जाएगा।













