
हाथरस 05 दिसंबर । कृषि विज्ञान केंद्र में आज विश्व मृदा दिवस के अवसर पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ केवीके प्रभारी डॉ. ए.एच. वारसी ने किया। उन्होंने किसानों को मृदा स्वास्थ्य, उसकी उर्वरता संरक्षण तथा सतत कृषि के लिए स्वस्थ मिट्टी के महत्व से अवगत कराया। कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक डॉ. बलवीर सिंह, डॉ. आकांक्षा सिंह, डॉ. शैलजा देवी, डॉ. हरविंद्र पाल एवं डॉ. विकास कुमार यादव ने मृदा परीक्षण के लाभ, मृदा नमूना संग्रहण की वैज्ञानिक विधियों तथा पोषक तत्व प्रबंधन पर विस्तृत जानकारी प्रदान की। हाथरस जनपद से आए 115 किसानों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की और अपने खेतों के मृदा नमूने परीक्षण हेतु जमा किए। कार्यक्रम के दौरान किसानों ने विशेषज्ञों से तकनीकी जानकारी प्राप्त कर मृदा संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाने का संकल्प भी लिया।













