
हाथरस 04 दिसंबर । थाना हाथरस जंक्शन के गांव गढ़ी बलना में दबंगों द्वारा एक ही परिवार से मारपीट किए जाने का मामला सामने आया है। पीड़ित माधव प्रताप सिंह ने पुलिस को बताया कि गांव के ही अरविंद कुमार, योगेश कुमार और पवन उर्फ़ स्वीटी ने उसके भाई विश्व प्रताप सिंह उर्फ़ सोनू के साथ मारपीट की। पीड़ित का कहना है कि जब उसने अपने भाई को बचाने की कोशिश की, तो आरोपियों ने उसके साथ भी मारपीट की। इतना ही नहीं, जब उसकी भाभी डोली और मां मीना देवी बीच-बचाव करने पहुंचीं, तो उनके साथ भी मारपीट की गई। परिवार की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और जल्द ही आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।









