
हाथरस 04 दिसंबर । दून पब्लिक स्कूल में 2 दिसंबर को इंटर हाउस खो-खो टूर्नामेंट का सफल आयोजन किया गया, जिसमें विद्यालय की छात्राओं ने शानदार खेल भावना और उत्साह का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम का उद्घाटन विद्यालय के प्रधानाचार्य जे.के. अग्रवाल ने फीता काटकर किया। प्रतियोगिता दो वर्गों जूनियर (कक्षा 5 से 7) और सीनियर (कक्षा 8, 9 और 11) में आयोजित की गई। जूनियर वर्ग में मिल्खा हाउस की बालिकाओं ने गांधी हाउस को 7–6 से हराकर ट्रॉफी जीती, जबकि सीनियर वर्ग में गांधी हाउस की बालिकाओं ने मिल्खा हाउस को 13–8 से पराजित कर खिताब अपने नाम किया। पूरे टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन के आधार पर रमन हाउस की अवनी वार्ष्णेय को ‘प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट’ चुना गया। टूर्नामेंट के दौरान छात्राओं ने उमंग, टीम स्पिरिट और अनुशासन से भरपूर खेल दिखाते हुए दर्शकों को कई रोमांचक क्षण प्रदान किए। प्रधानाचार्य जे.के. अग्रवाल ने सभी प्रतिभागियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि खेल न केवल शारीरिक फिटनेस का माध्यम है, बल्कि अनुशासन, परिश्रम, एकता और नेतृत्व क्षमता का भी विकास करता है। उन्होंने विजेता टीमों को ट्रॉफी, मेडल और प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। टूर्नामेंट का समापन उत्साहपूर्ण वातावरण में हुआ, जहाँ सभी बालिकाओं के प्रयास और श्रेष्ठ प्रदर्शन की सराहना की गई।














