Hamara Hathras

Latest News

हाथरस 03 दिसंबर । आज पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस लाइन स्थित आर.टी.सी. कार्यालय (Recruit Training Centre), आरटीसी मैस एवं पुलिस कैंटीन का औचक निरीक्षण किया गया। इस निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक महोदय ने विभिन्न व्यवस्थाओं का सूक्ष्मता से अवलोकन करते हुए सम्बन्धित अधिकारियों एवं कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान प्रतिसार निरीक्षक श्री राजकुमार सिंह, आरटीसी प्रभारी निरीक्षक श्री विमल कुमार व अन्य पुलिस कर्मी मौजूद रहे । निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक ने सर्वप्रथम आर.टी.सी. कार्यालय पहुँचे, जहाँ नव नियुक्त भर्ती आरक्षियों के प्रशिक्षण से संबंधित अभिलेख, उपस्थिति पंजीका, प्रशिक्षण कार्यक्रम, फायर एवं ड्रिल प्रैक्टिस रजिस्टर का निरीक्षण किया गया। इसके पश्चात पुलिस अधीक्षक आरटीसी पुलिस मैस पहुँचकर भोजन की गुणवत्ता, रसोईघर की स्वच्छता, खाद्य सामग्री भण्डारण व्यवस्था, वर्किंग स्टाफ की तैनाती एवं रजिस्टरों की जाँच की। भोजन का स्वाद एवं पोषण-स्तर स्वयं चखकर परखा। एसपी द्वारा मेस मैनेजर को निर्देशित किया गया कि वह रिक्रूटस आरक्षियो को उच्च गुणवत्ता वाला, पौष्टिक एवं स्वच्छ भोजन उपलब्ध कराया जाए तथा भोजन की गुणवत्ता से समझौता न किया जाए और प्रतिदिन मानक अनुसार निरीक्षण किया जाए। भोजन समय पर परोसा जाए और कैश बुक/बिलिंग प्रक्रिया को पारदर्शी एवं रिकॉर्ड आधारित रखा जाए, जिससे किसी प्रकार की शिकायत उत्पन्न न हो। तत्पश्चात एसपी द्वारा कैंटीन का निरीक्षण किया गया। पुलिस अधीक्षक ने कैंटीन में उपलब्ध दैनिक उपभोग की वस्तुओं के मूल्य, वस्तुओं की गुणवत्ता, स्टॉक पंजी, बिलिंग सिस्टम, मूल्य सूची, साफ-सफाई एवं कर्मचारियों की तैनाती की जाँच की। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि कैंटीन में उपलब्ध सभी सामग्री मानक और निर्धारित दरों पर पुलिसकर्मियों को प्रदान की जाए। महोदय द्वारा बताया गया कि कैंटीन पुलिस परिवार का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है, जहाँ पुलिसकर्मी अपने आवश्यक सामान सहज, सुरक्षित और उचित मूल्य पर प्राप्त करते हैं, अतः इस व्यवस्था में सुधार निरंतर बनाए रखना होगा।

निरीक्षण के अंत में पुलिस अधीक्षक ने विशेष रूप से यह निर्देशित किया कि साफ-सफाई पर नियमित निगरानी रखी जाए। भोजन की गुणवत्ता और समयबद्धता सुनिश्चित की जाए। कैंटीन में सभी वस्तुएँ उचित दरों पर उपलब्ध कराई जाएँ। पारदर्शिता व अभिलेखों का पूर्ण रख-रखाव किया जाए। किसी भी प्रकार की शिथिलता पर जिम्मेदारी तय कर कठोर कार्रवाई की जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts

You cannot copy content of this page