
हाथरस 03 दिसंबर । पत्थर वाली (श्मशान भूमि) पर मृतकों के दाह-संस्कार हेतु बिना किसी लाभ-हानि के श्री सिद्ध गोपाल सेवा ट्रस्ट समिति द्वारा उपलब्ध कराई जाने वाली लकड़ी, उपले आदि सामग्री को सुरक्षित रखने के उद्देश्य से प्रस्तावित हॉल के निर्माण कार्य का भूमि पूजन आज विधिवत सम्पन्न हुआ। नगर पालिकाध्यक्ष श्वेता चौधरी तथा पूर्व सांसद राजेश दिवाकर ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच भूमि पूजन कर निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। इस हॉल के निर्माण हेतु आवश्यक भूमि नगर पालिका परिषद द्वारा समिति को उपलब्ध कराई गई है। नगर पालिका अध्यक्ष श्वेता चौधरी ने कहा कि समिति द्वारा जनसेवा का यह महत्वपूर्ण कार्य सराहनीय है। इससे अंतिम संस्कार से जुड़े कार्यों में पारदर्शिता और सुविधा में वृद्धि होगी। उन्होंने समिति के पदाधिकारियों एवं सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में समिति के संस्थापक/अध्यक्ष पं. सुरेंद्रनाथ चतुर्वेदी, राघवेंद्र सिकरवार, ठा. जोगिंदर सिंह, अरुण गोयल, कुलदीप शर्मा, रघुवीर शरण शर्मा, दीपक पाठक सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।














