
हाथरस 01 दिसंबर । शहर के मोहल्ला नवीपुर कला विभव नगर निवासी मान सिंह पुत्र सिरडोली सिंह 29/30 नंबवर को अपने भाई के पास बुलन्दशहर प्रोग्राम में गए थे। उसके साथ परिवार के अन्य लोग भी वहां पर गए थे। जब वह अपने घर सुबह पहुंचे तो देखा कि घर का ताला टूटा हुआ है। अंदर सारा सामान बिखरा पड़ा था। यहां से चोर सोने-चांदी के लाखों के आभूषण व 50 हजार रुपए के अलावा घरेलू सामान पार कर ले गए। घर पा आते हुए बदमाश सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए हैं। बदमाश एक कार में सवार होकर आए थे। घटना की जानकारी होने पर मोहल्ले के लोगों की मौके पर भीड़ लग गई। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना करते हुए आस-पास के लोगों से चोरी की घटना को लेकर पूछताछ की। इस मामले में तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस छानबीन में जुटी है।










