
हाथरस 01 दिसंबर । कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के अलीगढ़ रोड विवेकानंद निवासी हेमंत शर्मा पुत्र राकेश कुमार शर्मा को साइबर ठगों ने अपना निशाना बनाया। उनके साथ टेलीग्राम चैनल के माध्यम से ऑनलाइन फाइनेंसियल फ्रड किया गया। 16 जनवरी 2025 से 27 जनवरी 2025 तक टेलीग्राम चैनल के साइबर ठगों ने करीब 8.65 लाख रुपए ठग लिए। इस बात की जानकारी होने पर हेमंत शर्मा के होश उड़ गए। इस बात की ऑनलाइन शिकायत करते के बाद पीड़ित ने साइबर थाने में सूचना दी। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर अब पुलिस मामले की जांच में जुटी है।










