
हाथरस 01 दिसंबर । कोतवाली सासनी क्षेत्र के गांव टिकारी निवासी फिरोज खान पुत्र जहरुद्दीन खान एएमयू में संविदा पर बाबू के पद पर तैनात है। इस के संबंध में एआई ने थाना साइबर क्राइम को टिप कि यह फेसबुक आईडी से चाइल्ड पोर्नोग्राफी शेयर की गई। साइबर थाना को साइबर टिप लाइन रिपोर्ट प्राप्त होने पर साइबर थाने के एसआई नवीन कुमार ने जांच कर आईडी निकाली, जिसमें फिरोज खान पुत्र जहरुद्दीन खान निवासी टीकरी कला का नाम प्राप्त हुआ है। फेसबुक आईडी पर चाइल्ड पोर्नोग्राफी 17 मार्च 2024 समय 06:09:10 यूटीसी पर शेयर किया गया। फेसबुक पर चाइल्ड पोर्नोग्राफी शेयर करने वाले फिरोज खान के खिलाफ साइबर थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। मुकदमा दर्ज कर साइबर थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी है।










