
हाथरस 01 दिसंबर । नवीपर स्थित यश गर्ग के निवास पर आयोजित श्रीमद्भागवत कथा में कथावाचक बाल सुक यदुनंदन महाराज ने अपनी अमृतमयी वाणी से उपस्थित भक्तों को भाव-विभोर कर दिया। कथा का आयोजन गर्ग परिवार द्वारा किया गया, जिसमें यश गर्ग, नूपुर गर्ग, वैभव गर्ग और शिवांगी गर्ग मुख्य यजमान की भूमिका में रहे। कार्यक्रम में पूनीत शर्मा, अमित दीक्षित, पंडित मोहित शर्मा, राजीव जैन, अंजू जैन, अरुण गर्ग, नीता गर्ग और कृष्ण कुमार सहित अन्य श्रद्धालु उपस्थित रहे। कथा के दौरान रुक्मणी विवाह का वर्णन प्रस्तुत किया गया, जिसे भक्तों ने अत्यंत श्रद्धा और भावपूर्ण तरीके से सुना। इस आयोजन से क्षेत्रवासियों में धार्मिक आस्था और सांस्कृतिक चेतना का प्रवाह बढ़ा और सभी भक्तों ने यजमान परिवार तथा कथावाचक की सराहना की।










