
सासनी 01 दिसंबर । विश्व हिन्दू परिषद और बजरंग दल, प्रखंड सासनी द्वारा गांव दरकोली में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन भव्य रूप से संपन्न हुआ। इस अवसर पर कथा व्यास और सरस कथा प्रवक्ता हरीश भारद्वाज (ठाकुर जी), श्रीधाम वृन्दावन का पटका पहनाकर और प्रतीक चिन्ह देकर स्वागत एवं अभिनन्दन किया गया। कथा यज्ञ में उपस्थित लोगों ने भक्तिमय वातावरण का अनुभव किया। कार्यक्रम के दौरान कथा यज्ञ में वर- राहुल कुमार और कन्या- खुशी का विवाह भी संपन्न कराया गया। कार्यक्रम में पूर्व प्रखंड अध्यक्ष डॉ. अमित भार्गव, जिला सेवा प्रमुख विद्याभूषण गर्ग, प्रखंड उपाध्यक्ष हेमंत कौशल, चंद्रेश गर्ग, सह मंत्री सचिन भार्गव, और प्रखंड संयोजक आशीष पाराशर सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे। इसके अलावा, अशोक सिंह, सुखवीर शर्मा, राजीव शर्मा, सोनू कोशल, राजू फ़ौजी, अखिलेश शर्मा, हरिबाबू शर्मा और बाबूलाल शर्मा ने कथा आयोजकों का सहयोग किया। कार्यक्रम ने धार्मिक और सांस्कृतिक माहौल को समृद्ध किया और उपस्थित जनमानस ने कथा का लाभ लिया।














