
हाथरस 28 नवंबर । कलेक्ट्रेट सभागार हाथरस में आयोजित बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी अतुल वत्स ने निर्वाचक नामावलियों के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण-2026 से जुड़े कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने तैनात स्टेटिक और सेक्टर मजिस्ट्रेटों को निर्देश दिए कि सभी लंबित कार्यों को समयबद्ध और पूर्ण सुचिता के साथ पूरा किया जाए। जिलाधिकारी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी अर्हता तिथि 01 जनवरी 2026 के आधार पर चल रहे विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम में अपेक्षित प्रगति सुनिश्चित करना आवश्यक है। उन्होंने निर्देश दिया कि बीएलओ और तैनात टीम के माध्यम से गणना प्रपत्रों का समय से संग्रहण कराया जाए तथा प्राप्त अभिलेखों की शत-प्रतिशत त्रुटिरहित फीडिंग पोर्टल पर सुनिश्चित की जाए। उन्होंने सभी तैनात अधिकारियों को यह भी निर्देशित किया कि घर-घर सत्यापन, पात्र मतदाताओं का पंजीकरण, मृतक एवं स्थानांतरित मतदाताओं का विलोपन और सुधार संबंधी कार्य निर्धारित समय सीमा में गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूरे किए जाएं। साथ ही, मतदाता जागरूकता गतिविधियों को प्रभावी रूप से संचालित करते हुए अधिक से अधिक पात्र नागरिकों को मतदाता सूची से जोड़ने पर बल दिया। जिलाधिकारी अतुल वत्स ने स्पष्ट चेतावनी देते हुए कहा कि कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही या शिथिलता पाए जाने पर संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों की जवाबदेही तय करते हुए कठोर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्वाचन आयोग के निर्देशों एवं निर्धारित समयसीमा का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी, अपर जिला अधिकारी (न्यायिक), प्रभारी अधिकारी कलेक्ट्रेट, नामित सेक्टर मजिस्ट्रेट सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।














