
हाथरस 28 नवंबर । फतेहपुर में SIR प्रक्रिया के सुपरवाइज़र सुधीर कुमार कोरी की अत्यधिक कार्यदबाव और मानसिक तनाव के कारण आत्महत्या की घटना पर कांग्रेस ने गहरा शोक व्यक्त किया है। जिला कांग्रेस कमेटी हाथरस के अध्यक्ष विवेक उपाध्याय ने इसे न केवल एक व्यक्तिगत त्रासदी नहीं, बल्कि प्रदेशभर में कार्यरत लेखपालों पर बढ़ते अनुचित कार्यभार, संसाधनों की कमी और प्रशासनिक उपेक्षा का गंभीर संकेत बताया। उन्होंने कहा कि SIR प्रक्रिया में लेखपालों को पर्याप्त मानवबल, संसाधन और समयसीमा के बिना जिम्मेदारियाँ सौंपी जा रही हैं, जिससे कर्मचारियों पर मानसिक दबाव बढ़ रहा है। उपाध्याय ने प्रदेशभर में लेखपाल महासंघ द्वारा किए जा रहे शांतिपूर्ण धरना-प्रदर्शन और मांग-पत्र का पूर्ण समर्थन व्यक्त किया और प्रशासन से कार्यभार के वैज्ञानिक विभाजन, स्पष्ट एवं सरल दिशा-निर्देश, लेखपालों की सुरक्षा एवं सम्मान सुनिश्चित करना, मानसिक स्वास्थ्य और तनाव निवारण हेतु प्रभावी कदम उठाने तथा फतेहपुर की घटना की निष्पक्ष और त्वरित जांच करने की मांग की। उन्होंने स्पष्ट किया कि कांग्रेस पार्टी सदैव कर्मचारियों के अधिकार, सम्मान और सुरक्षा के साथ खड़ी है और जिला कांग्रेस कमेटी हाथरस तथा उसके सभी साथी लेखपाल महासंघ के प्रत्येक सदस्य के संघर्ष और मांगों का निरंतर समर्थन करेंगे।














