
हाथरस 28 नवंबर । शहर काँग्रेस कमेटी हाथरस के अध्यक्ष योगेश कुमार ओके ने चुनाव आयोग द्वारा SIR करवाने की जल्दबाजी और इस कार्य में लगे कर्मचारियों पर लगाए जा रहे दबाव को लेकर गहरा चिंता व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि यह प्रक्रिया स्पष्ट रूप से षड्यंत्रपूर्ण और अनैतिक है, क्योंकि लगातार कर्मचारियों की शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य संबंधी क्षति के मामले सामने आ रहे हैं। योगेश कुमार ने याद दिलाया कि हाल ही में जनपद फतेहपुर में SIR के सुपरवाइजर के रूप में कार्यरत लेखपाल सुधीर कुमार ने काम के दबाव के कारण आत्महत्या कर ली। इस दुःखद घटना के विरोध में हाथरस तहसील पर धरने पर बैठे लेखपाल भाईयों को उन्होंने पत्र के माध्यम से अपना लिखित समर्थन दिया और कहा कि काँग्रेस पार्टी सदैव उनके साथ खड़ी है। उन्होंने सरकार से मांग की कि चुनाव आयोग द्वारा SIR में कर्मचारियों पर बनाए जा रहे अनैतिक दबाव की प्रक्रिया पर रोक लगाई जाए और 04 दिसंबर की तय समय सीमा को बढ़ाया जाए, ताकि कर्मचारियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। योगेश कुमार ने चेतावनी दी कि यदि भाजपा सरकार आयोग के दबाव के खिलाफ राज्य कर्मचारियों के हित में कोई पहल नहीं करती, तो इसे कर्मचारियों की मौत की जिम्मेदार सरकार माना जाएगा। काँग्रेस पार्टी ने चुनाव आयोग और भाजपा सरकार की इस प्रक्रिया की घोर भर्त्सना की और कहा कि उत्तर प्रदेश में SIR में लगे कर्मचारियों के हित में आवाज बुलंद करने और उनकी लड़ाई लड़ने के लिए पार्टी सदैव तत्पर है।














