
हाथरस 27 नवंबर । कोतवाली हसायन क्षेत्र के गांव खिटौली निवासी इसरार का तीन महीने का बेटा सादिक कई दिनों से कोल्ड डायरिया से पीड़ित चल रहा था। परिजनों ने उसे डॉक्टर को भी दिखाया, लेकिन सादिक की हालत में सुधार न होने पर उसे पहले निजी अस्पताल में दिखाया गया। स्वास्थ्य में कोई फायदा न होने पर परिवार के लोग उसे गुरुवार सुबह तबीयत ज्यादा बिगड़ने पर जिला अस्पताल लेकर पहुंचेl यहां पर डॉक्टर ने उसे देखा और मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद परिवार के लोग शव लेकर घर चले गए।










