
हाथरस 27 नवंबर । थाना मुरसान पुलिस ने यूपी-112 आपातकालीन सेवा पर की गई एक झूठी और भ्रामक सूचना का खुलासा करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने पुलिस को यह झूठी जानकारी दी थी कि ग्राम नगला हंसी में दो पक्षों के बीच हुए विवाद में चार से पाँच लोगों की मृत्यु हो गई है। दिनांक 26 नवंबर की रात लगभग 9 बजे, पुष्पेन्द्र कुमार पुत्र लाल सिंह, निवासी नगला हंसी, ने यूपी-112 पर फोन कर गंभीर वारदात की झूठी सूचना दी। सूचना को गंभीरता से लेते हुए, थाना मुरसान के प्रभारी निरीक्षक वी. पी. गिरि पुलिस टीम के साथ तत्काल मौके पर पहुँचे। जांच के दौरान पता चला कि दो पक्षों—लाल सिंह, किशोर और पवन (नगला हंसी) तथा नौहबत और शकुंतला (पिलौना भट्टा/नगला हंसी)—के बीच कुत्ते के काटने को लेकर मामूली विवाद और मारपीट हुई थी। किसी भी व्यक्ति की मृत्यु नहीं हुई थी। घटना को भ्रामक और आपातकालीन सेवाओं को गुमराह करने वाला पाते हुए, पुलिस अधीक्षक हाथरस श्री चिरंजीव नाथ सिन्हा ने क्षेत्राधिकारी सादाबाद एवं प्रभारी निरीक्षक मुरसान को आरोपी की तत्काल गिरफ्तारी के निर्देश दिए। निर्देशों के अनुपालन में मुरसान पुलिस ने आरोपी पुष्पेन्द्र को गिरफ्तार कर लिया और उसके खिलाफ आवश्यक वैधानिक कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस ने कहा कि आपातकालीन सेवाओं पर झूठी सूचना देना गंभीर अपराध है, जिससे न केवल पुलिस संसाधनों की अनावश्यक बर्बादी होती है, बल्कि वास्तविक आपदा की स्थिति में अन्य जरूरतमंद व्यक्तियों को समय पर सहायता न मिल पाने का खतरा बढ़ जाता है।














