
हाथरस 26 नवंबर । कोतवाली चंदपा क्षेत्र के गांव रोहई में बुखार से पीड़ित तीन वर्षीय बच्ची की मौत हो गई। परिजन उपचार के लिए उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया। गांव रोहई निवासी सचिन की तीन वर्षीय बेटी पलक दो दिन से तेज बुखार से पीड़ित थी। बुधवार सुबह परिजन उसे इलाज के लिए शहर के एक निजी अस्पताल लेकर गए। वहां डॉक्टरों ने हालत गंभीर होने पर बच्ची को तुरंत जिला अस्पताल रेफर कर दिया। परिजन जब बच्ची को लेकर जिला अस्पताल की इमरजेंसी पहुंचे, तो चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर सुनते ही परिजन बिलख उठे और रोते-बिलखते बच्ची का शव घर ले गए। बच्ची की अचानक मौत से गांव में भी शोक की लहर है।










