
हाथरस 26 नवंबर । जिले में ठंड की दस्तक के साथ हृदय रोगियों की समस्याएं बढ़ने लगी हैं। सुबह और रात के तापमान में गिरावट के चलते जिला अस्पताल से लेकर निजी अस्पतालों की ओपीडी में दिल के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। डॉक्टरों के अनुसार पिछले दो सप्ताह से ऐसे मामलों में उल्लेखनीय वृद्धि देखी जा रही है और अगले दिनों में स्थिति और गंभीर हो सकती है। बुधवार को हृदय गति रुकने से एक महिला की मौत हो गई। हसायन क्षेत्र के गांव ऐदलपुर निवासी 46 वर्षीय सुनीता देवी पत्नी इंद्रपाल अचानक सीने में दर्द और चक्कर आने से गिर पड़ीं। परिजन उन्हें पहले एक निजी चिकित्सक के पास ले गए, जहां से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। स्वजन जब सुनीता को लेकर जिला अस्पताल की इमरजेंसी पहुंचे तो चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। अचानक हुई इस घटना से परिवार में कोहराम मच गया और परिजन रोते-बिलखते शव को गांव ले गए। डॉक्टरों ने ठंड में हृदय रोगियों को विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी है।










