
हाथरस 26 नवंबर । नगर पालिका में फर्जी नियुक्ति किए जाने के आरोपों का मामला शांत हो गया है । कल 25 नवंबर को नगर पालिका सफाई कर्मचारी संघ ने तालाबंदी कर दी। नगर पालिका परिसर में जमकर प्रदर्शन और नारेबाजी की। नगर पालिका सफाई कर्मचारियों की मांग थी कि फर्जी नियुक्ति को तत्काल निरस्त किया जाए। इसके बाद प्रशासन हरकत में आया और एसडीएम सदर व पालिका ईओ ने कर्मचारियों से बात की और कर्मचारियों ने कल देर शाम देर रात हड़ताल वापस ले ली। वही इस पूरे मामले में नगर पालिका परिषद अध्यक्ष श्वेता चौधरी ने कहा है कि कनिष्ठ लिपिक रवि सौंखिया के सेवा संबंधी मामले का निस्तारण उच्च न्यायालय इलाहाबाद के आदेश के अनुपालन में किया गया। रवि सौंखिया ने अपनी नियुक्ति और सेवाओं के संबंध में उच्च न्यायालय में रिट याचिका संख्या-12703/2025 दायर की थी। माननीय उच्च न्यायालय ने 29 अगस्त 2025 को आदेश पारित करते हुए अध्यक्ष, नगर पालिका परिषद, हाथरस को मामले का निस्तारण करने का निर्देश दिया। निर्देशानुसार पालिका ने उच्च न्यायालय इलाहाबाद की अधिवक्ता आकांक्षा मिश्रा और आर्येन्द्र विक्रम सिंह तोमर अलीगढ़ से विधिक परामर्श लिया। दोनों अधिवक्ताओं ने नगर पालिका अधिनियम, 1916 की धारा 74 और शासनादेश 9 जून 2014 के अनुसार रवि सौंखिया को नियुक्त/समायोजित करने में कोई कानूनी आपत्ति न होने की पुष्टि की। विधिक परामर्श के आधार पर नगर पालिका परिषद ने श्री रवि सौंखिया के सेवा संबंधी मामले को निस्तारित कर दिया।













