
सिकंदराराऊ 26 नवंबर । सिकंदराराऊ में सोमवार शाम एक व्यक्ति के मोबाइल को हैक कर ठगों ने उसके बैंक खाते से 90 हजार रुपये निकाल लिए। यह घटना नगर के मोहल्ला नोखेल निवासी ताबिश के साथ हुई, जिन्हें व्हाट्सएप पर एक संदिग्ध एपीके फाइल भेजी गई थी। जानकारी के अनुसार, ताबिश के मोबाइल पर व्हाट्सएप के माध्यम से अज्ञात नंबर से मैसेज आया, जिसमें वाहन चालान माफ करने के नाम पर एपीके फाइल भेजी गई। ताबिश ने इसे किसी परिचित द्वारा भेजी गई जानकारी समझकर क्लिक कर दिया। फाइल क्लिक होते ही मोबाइल के बैकग्राउंड में इंस्टॉल हो गई, जिसकी जानकारी ताबिश को नहीं हुई। कुछ ही देर बाद उनके बैंक खाते से पैसे कटने के मैसेज आने लगे। ठगों ने दो से तीन बार में कुल 90 हजार रुपये निकाल लिए, जिसके बाद ताबिश ने तुरंत बैंक पहुंचकर अपने यूपीआई नंबर के अकाउंट को बंद करवाया। पीड़ित ने सिकंदराराऊ कोतवाली में अज्ञात ठगों के खिलाफ तहरीर दी, और कोतवाली प्रभारी शिव कुमार शर्मा ने तहरीर लेकर आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया। पुलिस प्रशासन और साइबर थानों द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से एपीके फाइल या ओटीपी साझा न करने के लिए लगातार जागरूकता अभियान चलाए जाते हैं, लेकिन ऐसे मामले लगातार सामने आ रहे हैं। ठग नए-नए तरीके अपनाकर लोगों को ठग रहे हैं; पिछले दिनों ही क्षेत्र के एक गांव में शेयर मार्केट के नाम पर एक व्यक्ति से 50 से 60 लाख रुपये की ठगी हुई थी, जिसका समाधान अभी तक नहीं हुआ है।













