
हाथरस 26 नवंबर । परिवार नियोजन कार्यक्रम के अंतर्गत मिशन परिवार विकास अभियान के तहत समुदाय स्तर तक जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को परिवार नियोजन के महत्व के प्रति जागरूक किया जा रहा है। अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजीव गुप्ता ने जानकारी दी कि यह अभियान दो चरणों में संचालित किया जा रहा है। पहला चरण 21 नवंबर से 27 नवंबर 2025 तक जागरूकता गतिविधियों पर केंद्रित है, जबकि दूसरा चरण 28 नवंबर से 4 दिसंबर 2025 तक सेवा प्रदायगी पर आधारित होगा। उन्होंने कहा कि मिशन परिवार विकास के अंतर्गत विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से परिवार नियोजन का प्रचार-प्रसार किया जा रहा है, ताकि अधिक से अधिक लोगों तक इसके लाभ पहुंच सकें। जिला कार्यक्रम प्रबंधक ने बताया कि समुदाय में परिवार नियोजन के विषय पर जागरूकता बढ़ाने के लिए पुरुष नसबंदी पखवाड़ा आयोजित किया जाता है। इस अवधि के दौरान लोगों को परिवार नियोजन की आवश्यकता, उपलब्ध साधन, पुरुष एवं महिला नसबंदी के लाभ तथा लाभार्थियों को दी जाने वाली प्रोत्साहन राशि की जानकारी दी जाएगी। साथ ही परिवार नियोजन से जुड़े भ्रांतियों को दूर करने के लिए पंपलेट व ऑडियो क्लिप का उपयोग किया जा रहा है। जिला परिवार नियोजन एंड लॉजिस्टिक्स प्रबंधक ने बताया कि शहरी क्षेत्र व ब्लॉकों के सभी सब-सेंटरों पर आशा, एएनएम, आशा संगिनी और कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर द्वारा परिवार नियोजन साधनों को बढ़ावा दिया जाएगा। लोगों को छोटे एवं सीमित परिवार के संदेश के साथ-साथ दो बच्चों के जन्म में कम से कम तीन साल का अंतर रखने के लिए प्रेरित किया जाएगा। अभियान के शुभारंभ अवसर पर अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी (आरसीएच/नोडल परिवार नियोजन) डॉ. राजीव गुप्ता, उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी (नोडल अर्बन) डॉ. एम.आई. आलम, जिला कार्यक्रम प्रबंधक बलवीर सिंह वर्मा, जिला परिवार नियोजन एवं लॉजिस्टिक प्रबंधक विजय पाल सिंह, जिला अर्बन हेल्थ कोऑर्डिनेटर पुष्पेंद्र सिंह सहित अन्य स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित रहे।













