
हाथरस 26 नवंबर । श्यामकुंज स्थित एम.एल.डी.वी. पब्लिक इंटर कॉलेज में सामाजिक कार्यकर्ता श्रुति मिश्र के संयोजकत्व में यातायात जागरूकता गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के डायरेक्टर स्वतंत्र कुमार गुप्ता ने की। विद्यालय डायरेक्टर स्वतंत्र कुमार गुप्ता ने छात्रों को यातायात नियमों का पालन करने और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करने का आह्वान किया। उन्होंने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि सड़क सुरक्षा सभी की जिम्मेदारी है। विद्यालय की प्रधानाचार्य पूनम वार्ष्णेय ने छात्रों को “सावधानी हटी, दुर्घटना घटी” के संदेश को आत्मसात करते हुए सड़क पर पूर्ण सतर्कता बरतने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम संयोजक श्रुति मिश्र ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि इक्कीसवीं सदी में भी लोगों को सड़क पर चलने का तरीका समझाना पड़ रहा है। उन्होंने परिंदों के अनुशासित उड़ान क्रम से सीख लेने की बात कही और सड़क दुर्घटनाओं में बढ़ती मौतों पर चिंता जताई। पर्यावरण सुरक्षा संस्थान के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भवतोष मिश्र ने यातायात जागरूकता कार्यक्रम के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि पुलिस विभाग द्वारा हर वर्ष नवंबर माह को यातायात माह के रूप में मनाया जाता है, वहीं परिवहन विभाग यातायात सप्ताह व पखवाड़ा आयोजित कर जनजागरूकता बढ़ाता है। उन्होंने कहा कि सरकारी और गैर-सरकारी अभियान तभी सफल हो सकते हैं, जब वे जन आंदोलन का रूप ले लें। उन्होंने बताया कि उनकी बड़ी बेटी शैलजा मिश्र के संयोजकत्व में वर्ष 2018 में पहली बार मेला श्री दाऊजी महाराज में यातायात जागरूकता सम्मेलन आयोजित हुआ था, जबकि छोटी बेटी श्रुति मिश्र वर्ष 2023, 2024 और 2025 में आयोजित यातायात जागरूकता कार्यक्रमों की संयोजक रहीं। कार्यक्रम में कोमल अग्रवाल, सारिका सोनी और कुणाल कटारा मुख्य रूप से मौजूद रहे।













