
हाथरस 26 नवंबर । संविधान दिवस के अवसर पर आज पुलिस अधीक्षक कार्यालय में संविधान दिवस बड़े ही गरिमामय, शालीन और उत्साहपूर्ण वातावरण में मनाया गया। पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में पुलिस के समस्त अधिकारी एवं कर्मियों ने संविधान में निहित मूल्यों और आदर्शों को आत्मसात करते हुए सामूहिक शपथ ग्रहण की। कार्यक्रम के प्रारम्भ में पुलिस अधीक्षक ने पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश द्वारा भेजे गए संविधान दिवस के शुभकामना संदेश को पढ़कर सुनाया। इसके पश्चात उपस्थित अधिकारियों, कर्मचारियों एवं नागरिकों द्वारा संविधान की प्रस्तावना का सामूहिक वाचन किया गया। सभी ने संविधान में निहित मूल्यों, न्याय, स्वतंत्रता, समानता और बंधुत्व को जीवन में लागू करने का संकल्प लिया। इस अवसर पर पुलिस कर्मियों तथा छात्र-छात्राओं को मौलिक अधिकारों, मौलिक कर्तव्यों, समानता की अवधारणा, न्याय के सिद्धांतों एवं लोकतंत्र की मजबूती में नागरिकों की भूमिका के बारे में विस्तार से अवगत कराया गया।
कार्यक्रम में अपर पुलिस अधीक्षक श्री रामानंद कुशवाह सहित पुलिस कार्यालय के सभी अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे। पुलिस अधीक्षक श्री सिन्हा ने अपने संबोधन में कहा कि भारत का संविधान ही हमारे राष्ट्र की लोकतांत्रिक व्यवस्था का आधार है। यह सभी नागरिकों को समान अवसर प्रदान करता है और उन्हें कर्तव्यों के प्रति जागरूक रहने की प्रेरणा देता है। उन्होंने पुलिसकर्मियों को राष्ट्रीय एकता, कानून के सम्मान और कर्तव्य पालन को सर्वोपरि रखने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित सभी अधिकारियों और कर्मियों ने राष्ट्र के प्रति अपनी निष्ठा को दोहराते हुए संविधान के पालन का संकल्प लिया।












