
हाथरस 25 नवंबर । संत फ्रांसिस इंटर कॉलेज में सोमवार को वार्षिक खेल समारोह बड़े हर्षोल्लास और धूमधाम से आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सांसद अनूप प्रधान शामिल हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता अत्यंत सम्मानित आर्चबिशप आगरा डॉ. राफी मंजली ने की। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथियों, विद्यालय के प्रेसीडेंट डॉ. राफी मंजली, मैनेजर फादर जॉर्ज पॉल और प्रधानाचार्य फादर प्रकाश डिसूजा द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ हुई। स्कूल बैंड ने सभी अतिथियों को गार्ड ऑफ ऑनर दिया। गुब्बारे और कबूतर उड़ाकर खेल महोत्सव की औपचारिक घोषणा की गई। ओलंपिक परंपरा का अनुसरण करते हुए टॉर्च बेयरर्स ने जलती मशाल के साथ पूरे मैदान का चक्कर लगाया और उसे निर्धारित स्थान पर स्थापित किया। इसके बाद प्रधानाचार्य ने चारों सदनों—कलाम हाउस, टैगोर हाउस, आज़ाद हाउस और पटेल हाउस—के कप्तानों को उनके ध्वज सौंपे। मार्च पास्ट के दौरान छात्रों ने एकता और अनुशासन का अद्भुत नज़ारा पेश किया। कार्यक्रम का आगाज़ कक्षा सात के विद्यार्थियों द्वारा मनमोहक प्रार्थना नृत्य से हुआ। इसके बाद विभिन्न कक्षाओं के छात्रों ने रंग-बिरंगे परिधानों में आकर्षक प्रस्तुतियां दीं, जिनमें कलरफुल इमोजीस, वेविंग वंडर्स, शाइन शेकर, मल्टी-एक्शन एडवेंचर रेस, रिदमिक रिंग्स, कैट एंड क्रॉल ऑब्स्टेकल डैश और ग्रूविंग बॉल शो शामिल थे।

खेल प्रतियोगिताओं में 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर, 800 मीटर, 1500 मीटर दौड़, हर्डल रेस, रिले रेस, टग ऑफ वार और योगा ड्रिल जैसी प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं, जिनमें विद्यार्थियों ने अपनी अद्भुत क्षमता का प्रदर्शन किया। चारों सदनों द्वारा प्रस्तुत मास ड्रिल ने दर्शकों की खूब वाहवाही बटोरी। ग्रैंड फिनाले में भारत की विविधता को दर्शाता भव्य नृत्य प्रस्तुत किया गया। समारोह के दौरान मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथियों ने विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए और उनका उत्साहवर्धन किया। विद्यालय के मैनेजर फादर जॉर्ज पॉल ने सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट किए। प्रेसीडेंट डॉ. राफी मंजली ने बच्चों के प्रदर्शन की सराहना करते हुए उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।

सांसद अनूप प्रधान ने भी प्रतिभागियों की तारीफ की और विजेताओं को बधाई देते हुए असफल छात्रों को और मेहनत करने के लिए प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्य फादर प्रकाश डिसूजा ने प्रतियोगिताओं के आधार पर परिणाम घोषित किए और विजेता सदन को चैंपियनशिप ट्रॉफी तथा रनर-अप सदन को रनर-अप ट्रॉफी प्रदान की। उन्होंने सभी शिक्षकों, छात्रों और अभिभावकों का कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आभार व्यक्त किया। करीब तीन हजार अभिभावकों और कई विद्यालयों के प्रधानाचार्यों की उपस्थिति में आयोजित यह खेल समारोह अत्यंत भव्य और सफल रहा। स्कूल एंथम और राष्ट्रीय गान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष शरद माहेश्वरी, उद्योगपति आशीष बंसल सहित अनेक लोग मौजूद रहे।












