
हाथरस 25 नवंबर । रोटरी क्लब ऑफ हाथरस फ्रेंड्स द्वारा के.पी. सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के सहयोग से निशुल्क गुर्दा रोग जांच शिविर का आयोजन प्रकाश टॉकीज, मुस्सान गेट, बोहरे देवी मंदिर के पास किया गया, जो सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक संचालित रहा और जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने स्वास्थ्य परीक्षण कराए। कार्यक्रम की अध्यक्षता क्लब अध्यक्ष रो तनुज गर्ग ने की, जिन्होंने कहा कि रोटरी का प्रत्येक सदस्य सेवा को सर्वोपरि मानकर कार्य करता है और समाज की जरूरत के समय आगे बढ़कर सेवा करना ही उनका कर्तव्य है। उन्होंने बताया कि भविष्य में भी जनहित के और शिविर आयोजित किए जाएंगे। रो रतन अग्रवाल ने कहा कि रोटरी क्लब मानव सेवा को अपना मूल मंत्र मानता है और जरूरतमंदों की सहायता के लिए सदैव तत्पर रहता है, वहीं ऐसे शिविर स्वास्थ्य जागरूकता को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। शिविर के दौरान विशिष्ट डॉक्टर का क्लब की ओर से सम्मान भी किया गया। इस सेवा कार्य में वरुण गोयल, कृष्णकांत दोबारवाल, लिरिल सिंघल, ऋषि बिंदल, पवन अग्रवाल, अंकित गर्ग, कुशाग्र जोशी सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे और सभी ने शिविर को सफल बनाने में सक्रिय भूमिका निभाई। रोटरी क्लब ऑफ हाथरस फ्रेंड्स आगे भी समाजहित के कार्यों के प्रति संकल्पित रहेगा।










