
हाथरस 24 नवम्बर । विद्युत विभाग ने अवगत कराया है कि उपभोक्ताओं को निर्बाध और सुचारु विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए 33/11 केवी प्रगतिपुरम सबस्टेशन के अंतर्गत 11 केवी इंडस्ट्रियल फीडर पर डी.टी. मीटरिंग का कार्य किया जाएगा। इस कार्य के चलते संबंधित क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति निर्धारित समय के लिए बाधित रहेगी। जारी सूचना के अनुसार 25 नवंबर 2025 को सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक विद्युत आपूर्ति प्रभावित रहेगी। विभाग ने उपभोक्ताओं से असुविधा के लिए खेद व्यक्त करते हुए सहयोग की अपील की है और कहा है कि कार्य पूर्ण होते ही आपूर्ति पूर्ववत बहाल कर दी जाएगी।
बिजली कटौती से प्रभावित होने वाले प्रमुख क्षेत्र – साकेत कॉलोनी, गिर्राज कॉलोनी, विवेकानंद नगर, माधव कुंज, कैलाश मंदिर क्षेत्र, विष्णुपुरी, सिद्धार्थ नगर एवं आसपास के अन्य क्षेत्र।














